बरनाला : नजदीकी गांव भैणी फत्ता में गेहूं की बुआई के दौरान बड़ा हादसा होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बुआई के दौरान 20 वर्षीय युवक की सुपरसीडर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। मृतक की पहचान सुखवीर सिंह पुत्र जगराज सिंह के रूप में हुई है। चश्मदीदों के अनुसार, सुखबीर सिंह खेत में ट्रैक्टर पर गेहूं की बुआई कर रहा था।
इस दौरान जब वह ट्रैक्टर चलाते हुए अपनी सीट से उठकर पीछे लगे सुपरसीडर की स्थिति देखने के लिए मुड़ा, तभी उसका पैर फिसल गया। पैर फिसलते ही वह ट्रैक्टर के नीचे गिर गया। पहले ट्रैक्टर का पिछला टायर उसके ऊपर से गुजरा और फिर वह सुपरसीडर की चपेट में आ गया। सुपरसीडर की वजह से उसका शरीर गंभीर रूप से क्षत-विक्षत हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार और गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल, बरनाला भेज दिया गया है।