बटाला। बटाला के गांव बहादुर हुसैन में पंजाब एंड सिंध बैंक को निशाना बनाया गया है। नकाबपोश लुटेरों ने गन पाइंट पर दिनदहाड़े 3 लाख 50 हजार लूट लिए। जाते-जाते वे बैंक गार्ड की डबल बैरल राइफल और 50 कारतूस भी साथ में ले गए।
ब्रांच मैनेजर विकास के अनुसार करीब डेढ़ बजे दो लोग बैंक के अंदर ग्राहक बन कर आए और कर्मचारियों से पैसा जमा करवाने के फार्म मांगे। इसी दौरान दो लोग मुंह ढके अंदर पहुंचे और बैंक गार्ड बलविंदर सिंह पर गन तान दी। इसके बाद पहले से ही बैंक के अंदर लुटेरों के साथी ने कैशियर से करीब साढ़े तीन लाख रुपए छीनकर अपने साथ लाए बैग में रख लिए। जाते-जाते लुटेरे अपने साथ गार्ड की 12 बोर की गन और 12 कारतूस भी ले गए। लुटेरे सफेद रंग की आई-20 कार पर आए थे।
एसएसपी बटाला मुखविंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुच कर जांच कर रहे हैं। सभी लुटेरे बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लूटेरों की शिनाख्त में जुट गई है।
पंजाब में लगातार बैंक लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं। गत 22 दिसंबर को जालंधर के ग्रीन माडल टाउन स्थित पंजाब नेशनल बैंक में सुबह-सुबह लूट की घटना को अंजाम दिया गया। सुबह 9.15 बजे घुसे तीन नकाबपोश लुटेरों ने बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर 16.93 लाख लूट लिए। जाने से पहले बेखौफ लुटेरे करीब 45 मिनट तक बैंक के अंदर रहे थे।