अमृतसरः खालसा कॉलेज के पास रेडिमेड कपड़े के मालिक के माथे पर एक्टिवा सवार युवक ने पिस्तौल तान दी। जिसके बाद उसे विवाद से दूर रहने के लिए चेतावनी दी। मिली जानकारी के अनुसार एक्टिवा सवार युवक ने दुकान मालिक के माथे पर पिस्तौल रखते हुए डरावा दिया गया है।
कहा जा रहा है कि बीते दिन दुकान मालिक किसी झगड़े में गया था। जिसके बाद आज उक्त युवकों द्वारा दुकान मालिक को पिस्तौल दिखाकर धमकी दी गई कि अगर वह इस झगड़े में आया तो उसे गोली मार देंगे। घटना की शिकायत दुकान मालिक द्वारा पुलिस को दे दी गई है। वहीं घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि दुकान मालिक बाइक पर सवार होकर आता है।
इस दौरान सफेद एक्टिवा पर दो युवक उसका पीछा करते हुए आते है। दुकान मालिक फोन पर बात करता हुआ जैसे ही दुकान के अंदर जाने लगता है तो एक्टिवा सवार दोनों युवक उसके पीछे भागकर आ जाते है और एक युवक दुकान मालिक के माथे पर पिस्तौल तानता हुआ अंदर तक चला जाता है। जिसके कुछ सैकेंड के बाद दोनों एक्टिवा सवार मौके से फरार हो गए।