अमृतसरः पंजाब महिला आयोग शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी को बीबी जागीर कौर के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। महिला आयोग ने एडवोकेट धामी को 17 दिसंबर तक जवाब देने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि इस मामले में हरजिंदर धामी द्वारा वीडियो जारी करके माफी मांग ली गई थी। लेकिन आज महिला आयोग द्वारा हरजिंदर धामी को नोटिस जारी होने के बाद अनरेगी के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मनन का बयान सामने आया है।
उन्होंने कहा कि SGPC अध्यक्ष द्वारा बोले गए शब्द गलत थी, जिसके अध्यक्ष धामी द्वारा माफी मांग ली गई है और इस संबंध में उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब को अपना माफीनामा भी भेजा है। उन्होंने कहा कि पंजाब महिला आयोग से ऊपर श्री अकाल तख्त साहिब है। इस संबंध में SGPC अध्यक्ष द्वारा लिखित में माफी भी भेजी गई है। उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब से जो आदेश आएगा वह एसजीपीसी अध्यक्ष को मंजूर होगा।