
अमृतसरः जिले के जहाजगढ़ इलाके में टायरों की दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आग की चपेट में कई गाड़ियां उसकी चपेट आ गई। बताया जा रहा हैकि किसी व्यक्ति ने कूड़े के ढेर को आग लगाई गई थी। जिसके चलते का आग की चिंगारी इन टायरों पर पड़ी और देखते ही देखते कई गाड़ियां भी आग की चपेट आ गई। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा दमकल विभाग को दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की शहर में स्थित कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गई। फिलहाल आग के लगने का कारण पता नहीं लग पाया है। बताया जा रहा है कि आग लगने से दुकानदार का 50 लाख से अधिक का नुकसान हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।