अमृतसरः अजनाला पुलिस स्टेशन के बाहर बमनुमा वस्तु रखने का मामला सामने आया था। बमनुमान वस्तु मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस ने जांच करते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया था। हैरत की बात यह है कि यह डेटोनेटर पुलिस स्टेशन के बाहर मिला। वहीं इस मामले की सीसीटीवी (लाइव वीडियो) सामने आई है।
जिसमें देखा जा सकता है कि देर रात 10:49 पर बाइक पर सवार 2 व्यक्ति आते है और थाने के गेट के बाहर बमनुमा वस्तु रखरक फरार हो जाते है। वहीं सीसीटीवी सामने आने पर पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। सीसीटीवी में व्यक्तियों ने मुंह ढके हुए है। वहीं के बम मिलने के पीछे बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी हैप्पी पासियां और गोपी नवांशहरिया का हाथ होने की बात सामने आई है।
हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी ऑफिशियल बयान नहीं दे रही। लेकिन सूत्रों के अनुसार इस बमनुमा वस्तु का वजन तकरीबन 800 ग्राम था।