अमृतसरः अजनाला के बाबा कुली वाले रोड पर मिनी बस चालक और कंडक्टर की सरेआम गुंडागर्दी देखने को मिली। दरअसल, ई-रिक्शा चालक के सवारियां बिठाने से गुस्से में बस चालक और कंडक्टर ने गुस्से में आकर पिस्तौल और सरिया निकाल लिया। इस दौरान सरेआम ई-रिक्शा चालक की पिटाई की। पिस्तौल के बल पर सरेआम ई-रिक्शा चालक के साथ दोनों ने गुंडागर्दी करते हुए धमकियां दी और गालियां निकाली। वहीं ई-रिक्शा चालक ने मामले को लेकर पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।
वहीं पुलिस का कहना हैकि मामले में बनती कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार ई-रिक्शा चालक लवप्रीत सिंह सवारियां लेकर जा रहा था। जिससे गुस्साए बस चालक और कंडक्टर भड़क गए और उसके साथ मारपीट करने लगे।इस मामले को लेकर पीड़ित लवप्रीत सिंह के परिवार ने बताया कि जब उन्होंने बस ड्राइवर से पूछना चाहा कि उसने लवप्रीत सिंह को धमकी क्यों दी तो बस ड्राइवर और कंडक्टर ने पिस्तौल और सरिया निकाल कर सरेआम गुंडागर्दी करनी शुरू कर दी। मौके की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें बस चालक और कंडक्टर सरेआम धमकियां दे रहे है।
दूसरी ओर इस मामले को लेकर ई-रिक्शा चालक लवप्रीत सिंह ने पुलिस से न्याय की मांग की है अगर उसके साथ मारपीट की गई है और धमकी दी गई है तो उसने पुलिस के आला अधिकारियों से मांग की है कि उसे जल्द से जल्द न्याय दिया जाए और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। इस संबंध में अजनाला थाने के एसएसओ सतपाल सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जो वीडियो आया है उसकी भी जांच की जा रही है, जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।