अमृतसरः पंजाब में आए दिन हमलावारों द्वारा सरेआम गोलियां चलाई जा रही है। जिसे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं ताजा मामला थाना मकबूलपुरा के इलाके से सामने आया है, जहां पुरानी रंजिश के चलते हमलावारों ने सरेआम गोलियां चला दी। इस घटना में गोलियां लगने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है।
घायल व्यक्ति की पहचान गुरप्रीत के रूप में हुई है। गुरप्रीत शादी शुदा है और उसके 2 बेटियां है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इस संबंध में गुरप्रीत सिंह की मां चरणजीत कौर ने बताया कि इलाके के कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते गुरप्रीत को गोलियां मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित परिवार ने कहा कि गुरप्रीत की हालत नाजुक बनी हुई है। हम पुलिस प्रशासन से ऐसे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं। वहीं मकबूल पुरा थाने के एसएचओ गुरप्रकाश सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर जाकर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल गुरप्रीत नाम के युवक को गोली लगी है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी ने कहा कि घटना स्थल पर कितनी गोलियां चली है यह जांच का विषय है।