अमृतसरः पंजाब में आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं सामन आ रही है। वहीं ताजा मामला गांव सांघना से सामने आया है। जहां 50 से अधिक व्यक्तियों ने नौजवान पर हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर किश्त के पैसे लेने गए नौजवानों की ओर से गोलियां चलाई गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरलाल सिंह ने बताया कि उसने किश्तों पर मोटरसाइकिल ली थी और किस्त में देरी के कारण रिकवरी कर्मी उसे लगातार परेशान कर रहे थे।
वहीं आज सुबह संघने गांव में 2 युवक उसके पास पहुंचे और उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसके बाद वह दोनों युवक अपने साथ 50 से अधिक युवकों को बुलाकर गुंडागर्दी करते हुए गोलियां चलाईं। नौजवान ने कहा कि उसने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। उक्त व्यक्तियों के गांव में आने का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है। वहीं, पीड़ित नौजवान ने प्रशासन से न्याय की मांग की है।
वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गांव सांघना में फायरिंग का मामला सामने आया है। फिलहाल वे घटना स्थल से मामले की जांच कर रहे हैं। गोलियां चलने के मामले में जांच अधिकारी ने कहा कि अभी उन्हें घटना स्थल से कोई खोल बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि रिकवरी वाले युवाओं द्वारा कानून को अपने हाथ में ले लिया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए गए है और बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जायेगी।