अमृतसरः पंजाब में आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला अमृतसर के कोट खालसा अंतर्गत आते रोडे शाह कॉलोनी के पास से सामने आया है। जहां गुरु नानकपुरा कालोनी में दो पक्षों में खूनी विवाद के दौरान ताबड़तोड़ गोलियां चली। इस घटना में गोलियां लगने से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना को लेकर इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दे दी है।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने गोलियों के 2 खोल बरामद किए है। इस दौरान पुलिस ने घटना स्थल से एक बाइक भी बरामद की है। वहीं पुलिस अधिकारी बलविंदर सिंह का कहना है कि हम जांच कर रहे हैं और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। पत्रकार से बात करते हुए पुलिस अधिकारी बलविंदर सिंह ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि रोडे शाह गुरु नानकपुरा कॉलोनी के पास गोलियां चली हैं और यह दोनों में पुरानी रंजिश के चलते विवाद हुआ है।
उन्होंने बताया कि इन दोनों पक्षों में से एक-एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में से किसी भी शिकायत अभी तक उनके पास नहीं आई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जांच अधिकारी ने कहा कि उन्होंने गोलियों के 2 खोल बरामद हुए हैं। बता दें कि आज सुबह ही बंद थाने के बाहर धमाका होने की घटना सामने आई थी। जिसको लेकर पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है। अभी इस मामले की गुत्थी को पुलिस सुलझाने में लगी है कि अब कुछ घंटों के बाद शहर में गोलियां चलने का मामला सामने आया है।