अमृतसरः पंजाब में गैंगस्टरों के खिलाफ लगातार पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वहीं देर रात तारा वाले पुल के पास कुछ गैंगस्टर्स ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी गैंगस्टर्स पर फायरिंग की। इस मुठभेड़ दौरान एक गैंगस्टर गोली लगने से घायल हो गया। गैंगस्टर के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल आरोपी को काबू करके उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि दूसरे को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इनके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और इन्हें पकड़ने के लिए ही नाकाबंदी की गई थी।
पकड़े गए दोनों तस्कर तरनतारन के रहने वाले हैं। एक झबाल तो दूसरा तरनतारन शहर का रहने वाला है। तस्करी के साथ-साथ दोनों ही शार्प शूटर भी हैं। जो सुपारी लेकर घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस ने दोनों तस्करों से दो पिस्टल भी बरामद किए हैं। एसीपी सुरिंदरबीर सिंह ने जानकारी दी कि तस्करों ने रात पुलिस की गाड़ियां देख फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां पुलिस की गाड़ियों पर लगी। जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान एक तस्कर की जांघ में गोली लगी। जबकि दूसरे को भागते हुए पकड़ लिया।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, उन्हें इनपुट मिला था कि दो गैंगस्टर हथियारों का आदान-प्रदान कर रहे हैं, जिसे लेकर पहले ही उन्हें नाकाबंद करके गिरफ्तार करने की बात चल रही थी। वहीं नाकेबंदी पर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो एक गैंगस्टर द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। जिसके बाद उनकी टीम ने भी जवाबी फायरिंग की और गोली लगने से एक गैंगस्टर घायल हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनके खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं और इनकी तलाश की जा रही थी। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी तरनतारन इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना हैं।