
अमृतसरः जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने पुलिस अधिकारी और उसके रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है। दरअसल, विजिलेंस की टीम ने महिला सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) और उसके बिचौलिए को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ईवीएस साउथ अमृतसर में तैनात एएसआई गुरमीत कौर और उसका साथी हरप्रीत सिंह एक पुलिस केस में पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के लिए 1.5 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे थे।
मामला तब सामने आया, जब बाबा बकाला तहसील के गांव वजीर भुल्लर के रहने वाले सिकंदर सिंह ने विजिलेंस ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि एएसआई ने उसके, उसके पिता और भाई के एक पुलिस केस में मदद करने के लिए 1.5 लाख रुपए की मांग की थी। एएसआई पहले ही गूगल-पे के जरिए 10 हजार रुपए ले चुकी थी और अब 40 हजार रुपए की दूसरी किश्त मांग रही थी।
विजिलेंस ब्यूरो ने शिकायत की पुष्टि के बाद जाल बिछाया और दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में एएसआई के बिचौलिए को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। बाद में एएसआई को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और मामले की जांच जारी है।