
अमृतसरः पुलिस द्वारा लगातार नशे के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस ने 30 किलो हेरोइन सहित आरोपी गिरफ्तार किया है। थाना घरिंडा की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि ड्रोन के जरिए भारी मात्रा में यह हेरोइन आई है।मिली जानकारी के अनुसार जल्द देहात के एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल मामले को लेकर प्रेस वार्ता कर सकते है और बड़े खुलासे कर सकते है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में अमृतसर देहात ग्रामीण पुलिस ने सीमा पार से तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 30 किलो हेरोइन और एक कार बरामद की गई है। डीजीपी यादव ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी बड़े पैमाने पर हेरोइन की तस्करी में शामिल था। उसे हाल ही में सीमा पार ड्रोन के जरिए तस्करी की गई हेरोइन की एक बड़ी खेप मिली थी। आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना घरिंडा में एक एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें एक आरोपी का नाम और बाकियों को अज्ञात में रखा गया है।