अमृतसरः ब्यास के गांव सठियाला में एक युवक की पीट पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार सनी सिंह ने बताया कि 4 अक्तूबर को उनके भाई और चाचा के बेटे के बीच झगड़ा हुआ था। इस झगड़े में विशाल दीप सिंह और आकाशदीप सिंह के पिता गुरमेज सिंह को काफी चोट लगी थी।
इस संबंध में 14 अक्तूबर को केस दर्ज किया गया था। इसी बात का बदला लेने के लिए उनके भाई की हत्या की गई है। सन्नी ने कहा कि वह और उनका भाई हरप्रीत सिंह बाइक पर अपनी बहन कमलप्रीत कौर से मिलने खडूर साहिब जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में विशाल दीप सिंह उर्फ साजन सेठी, करण सिंह, आकाशदीप सिंह, कुक्कू और विजय निवासी गांव शेरो खड़े थे। आरोपियों के पास बेसबाॅल बैट थे।
आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। वह अपनी जान बचाने के लिए खेतों की तरफ भाग गया। इसके बाद आरोपियों ने उसके भाई को पकड़ लिया और बुरी तरह से पीट-पीट कर बेहोश कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। उन्होंने अपने भाई को इलाज के लिए बाबा बकाला साहिब के सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे गुरु नानक देव अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस झगड़े में विशाल दीप सिंह और आकाशदीप सिंह के पिता गुरमेज सिंह को काफी चोट लगी थी। पीड़ित ने बताया कि देर रात उसके भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई है। थाना ब्यास की पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार हैं। गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।