अमृतसर। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के दिशा-निर्देश में लुटेरों के खिलाफ चलाए गये अभियान के तहत थाना सिविल लाइन की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में करीब छह लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने से दो मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा और 6 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
मामले संबंधी मीडिया को जानकारी देते डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर आलम विजय सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी हरविंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद बॉबी को सरूप रानी कॉलेज अमृतसर के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी हरविंदर सिंह उर्फ बॉबी ने बताया कि उसने अपने साथी राकेश कुमार उर्फ बाबू के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था और वह इस समय सेंट्रल जेल अमृतसर में बंद है। मामले में आरोपी राकेश कुमार उर्फ बाबू उर्फ बॉबी को नामजद किया गया था। आरोपी राकेश कुमार उर्फ बाबू वर्तमान में केस नंबर 193/2024 अपराध 303(2), 317(2) बीएनएस, पुलिस स्टेशन कैंटोनमेंट अमृतसर में सेंट्रल जेल अमृतसर में बंद है।
दिनांक 12-12-2024 के प्रकरण में अभियुक्त राकेश कुमार उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया गया पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा घटना के दौरान प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर बरामद किया गया। मामलों की जांच जारी है। वहीं, एक अन्य मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से अलग-अलग ब्रांड के 05 मोबाइल फोन और 01 एक्टिवा बरामद की गई, जो लूट और चोरी करने वाले दो युवकों हरजीत सिंह उर्फ जीता को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
12-12-2024 को लम्सम क्लब, कंपनी बाग, नितिन के सामने, विभिन्न ब्रांड के 02 मोबाइल फोन। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी की एक्टिवा कंपनी बाग अमृतसर इलाके में छिपा रखी है. इस चोरी हुई एक्टिवा में से अलग-अलग ब्रांड के 03 चोरी के मोबाइल फोन, कुल 05 मोबाइल फोन बरामद हुए। जांच जारी है. डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर विजय आलम सिंह ने बताया कि इनके खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक अन्य मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिसमें फास्टवे पार्क के बाहर से घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को 12-12-2024 को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में कहा गया कि 28.11.2024 को हमने शास्त्री मार्केट से एक व्यक्ति के पास से I-Phone-11 जब्त किया। इनसे चोरों के सक्रिय स्कूटर निकलने की उम्मीद है। गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा और आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।