![Innocent Heart School](https://i0.wp.com/encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg?w=696&ssl=1)
अमृतसरः बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त गुरु नगरी अमृतसर पहुंचे, जहां वह श्री दरबार साहिब में नतमस्तक हुए। इस दौरान संजय दत्त ने भगवान से सरबत के भले की अरदास की और गुरबानी का आनंद लिया। मीडिया से बात करते हुए संजय दत्त ने कहा कि वह पंजाब दौरे पर आए है। उन्होंने कहा कि यह उनका अपना पंजाब है और उन्हें पंजाब आकर बहुत अच्छा लगा, खासकर अमृतसर में, यहां के लोगों से उन्हें बहुत प्यार मिला।
संजय दत्त ने बताया कि वह यहां पर फिल्म की शूटिंग के लिए आए है। शूटिंग से पहले उन्होंने गुरु घर में माथा टेककर आर्शिवाद लिया। राजीनिक में करियर की शुरू करने को लेकर संजय दत्त ने कहा कि मुझे माफ करों, मेरा राजनीतिक से कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने कहा कि हमारी फिल्म बहुत अच्छे प्रोजेक्ट पर बन रही है और यह एक एक्शन फिल्म होगी और सबको काफी पसंद आएंगी। पंजाब दौरे पर संजय बोले, मैं जलेबी खाऊंगा, लस्सी पिऊंगा और पनीर टिक्का खाऊंगा। अमृतसर का खाना बहुत लाजवाब होता है, इसे खाकर मन बहुत खुश होता है। इस मौके पर संजय दत्त ने कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल से भी मुलाकात की और ज्ञानी टी स्टॉल पर चाय की चुस्की भी ली।