मोहाली : पंजाब में 21 दिसंबर को होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए सभी पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी की जा रही है। आज आप पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। वहीं अब अमृतसर और पटियाला में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने अमृतसर में अभी भी 13 वार्डों से उम्मीदवारों को घोषित नहीं किया गया है। कांग्रेस ने आज 35 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।
वहीं पटियाला में 60 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। बीते दिन अमृतसर में 37 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। अमृतसर में कुल 85 वार्ड हैं। कांग्रेस की लिस्ट जारी होने के बाद से ही घमासान चल रही है। लिस्ट जारी होते ही कांग्रेस के उम्मीदवारों ने सेलिब्रेशन शुरू कर दिया है। अमृतसर के वार्ड नंबर 14 से तीन बार पार्षद रहे और पूर्व विपक्ष के नेता राज कंवल सिंह लक्की को तो टिकट मिली ही है साथ ही उनकी बेटी डॉक्टर शोभित कौर को भी वार्ड नंबर 9 से सीट मिली है।