बठिंडा। पंजाब में चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बठिंडा समेत आठ जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (सीनियर सुपरिंटेंडेंट आफ पुलिस – एसएसपी) बदल दिए हैं। बठिंडा में एसएसपी के साथ डीसी को भी बदला गया है। बठिंडा के डीसी अरविंद पाल संधू की जगह पर 2012 बैच के आईएएस अधिकारी विनीत कुमार को बठिंडा का नया डीसी लगाया गया है तो एसएसपी अजय मलूजा की जगह 2012 बैच की आईपीएस अमनीत कोंडाल को एसएसपी नियुक्त किया है। इस संबंध में चुनाव कमिशन की ओर से मंगलवार देर शाम को आदेश जारी किए गए हैं। उनके द्वारा पंजाब के दो डीसी व आठ एसएसपी को बदला गया है। इनमें बठिंडा के डीसी व एसएसपी को भी बदला गया है। वहीं बठिंडा से बदले गए दोनों अधिकारियों को कहीं पर नियुक्ति नहीं मिली।
साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) के एसएसपी नवजोत सिंह माहल को बदल दिया गया है। उनके स्थान पर आईपीएस हरजीत सिंह को यहां का एसएसपी बनाया गया है। आईपीएस ध्रुमन एच निंबले को होशियारपुर का एसएसपी बनाया गया है। उन्होंने पीपीएस कुलवंत सिंह हीर का स्थान लिया है। आईपीएस पाटिल केतन बलिराम को लुधियाना रूरल का एसएसपी बनाया गया है। उन्होंने पीपीएस राजबचन सिंह संधू का स्थान लिया है।
आईपीएस दीपक हिलोरी अमृतसर देहात के एसएसपी बनाए गए हैं। वह आईपीएस राकेश कौशल का स्थान लेंगे। आईपीएस गुलनीत सिंह खुराना अब तरनतारन के एसएसपी होंगे। उन्हें पीपीएस हरविंदर सिंह विर्क के स्थान पर लगाया गया है। आईपीएस संदीप कुमार मलिक अब मुक्तसर साहिब के एसएसपी होंगे। वह पीपीएस सरबजीत सिंह का स्थान लेंगे। आईपीएस सरताज सिंह चाहल फतेहगढ़ साहिब के एसएसपी तैनात किए गए हैं। वह पीपीएस संदीप गोयल का स्थान लेंगे।