लुधिनायाः जसपाल बांगड़ रोड ठेके पर लूट मामले को पुलिस ने ट्रेस करते गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह में एक महिला आरोपी भी है। पुलिस ने आरोपियों से अलग-अलग ब्रांड के 15 मोबाइल, 3 आयरन, 1 खिलौना पिस्तौल, 1 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटर बरामद किया है। मामले में आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड हासिल कर गहनता से पूछताछ की जाएगी।
जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता वादी जंग सिंह निवासी मकान नंबर 152 गांव बहलोलपुर लुधियाना ने पुलिस को बताया था कि उसके पास 12 ठेकों का चार्ज है। 26 अगस्त को वह रात 9 बजे नाथ गांव से कलेक्शन के लिए आ रहा था। रास्ते में जसपाल बांगड़ रोड ठेके से उसके साथी अजय कुमार का फोन आया कि 4 अज्ञात व्यक्ति बिना नंबर की मोटरसाइकिलों पर सवार थे। जिनके चेहरे बंधे हुए थे। जिन्होंने उसे तेजधार हथियार दिखा उससे पैसे लेकर फरार हो गए है। जिसके बाद पुलिस ने मामले में टीम का गठन कर कार्रवाई करते आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है।