जालंधरः जालंधर हॉकी इंडिया ने अगले साल होने वाले एफआईएच हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप के क्वालीफाई इवेंट मेन्स जूनियर एशिया कप को लेकर भारतीय जूनियर मेन्स हॉकी टीम का एलान किया है। इसमें सुरजीत हॉकी अकादमी में प्रेक्टिस करने वाले और जालंधर के एजुकेशन इंस्टीट्यूट के खिलाड़ी शामिल हैं।
खिलाड़ी गुरजोत मूल रूप से जालंधर की तहसील नकोदर के गांव हुसैनाबाद के रहने वाले हैं। वहीं, खिलाड़ी अर्शदीप सिंह व प्रिंसदीप सिंह जालंधर में एजुकेशन हासिल कर रहे हैं। इसके अलावा दो अन्य खिलाड़ी मनमीत सिंह, दिलराज सिंह भी टीम का हिस्सा हैं और सुरजीत हॉकी स्टेडियम में प्रेक्टिस करते हैं। हॉकी इंडिया की तरफ से जूनियर एशिया कप के लिए 20 खिलाड़ियों की टीम का एलान किया है। यह टीम मस्कट, ओमान के लिए 26 नवंबर से 4 दिसंबर तक मैच खेलेगी। जूनियर एशिया कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इन्हें दो पूल में बांटा गया है।
पूल-ए में भारत, ताइपे, जापान, कोरिया, थाईलैंड हैं, जबकि पूल-बी में बांग्लादेश, मलेशिया, चाइना, ओमान व पाकिस्तान की टीमें शामिल हैं। कोच पीआर श्रीजेस की अगुआई में टीम टूर्नामेंट खेलेगी। टीम को आमिर अली लीड करेंगे, जबकि उप-कप्तान रोहित हैं। टीम के ज्यादातर खिलाड़ी सुलतान ऑफ जौहर कप में भी खेल चुके हैं। टीम के खिलाड़ी इन दिनों साई बेंगलुरु में चल रहे कैंप में प्रैक्टिस कर रहे हैं।
गोलकीपर प्रिंसदीप सिंह पठानकोट के रहने वाला हैं और जालंधर में बी बीपीईएस में फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट है। फॉर्वर्ड खिलाड़ी गुरजोत सिंह तहसील नकोदर के हुसैनाबाद गांव के रहने वाला हैं और बीपीईएस सेकेंड ईयर के स्टूडेंट हैं। अमृतसर के गांव लहरका का रहने वाले अर्शदीप सिंह जालंधर में बी बीपीईएस फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट हैं। मिड-फील्डर मनमीत सिंह जिला तरनतारन और फॉर्वर्ड खिलाड़ी दिलराज सिंह जिला गुरदासपुर के रहने वाला है। कोच युद्धविंदर सिंह जॉनी और अवतार सिंह पिंका दोनों स्टेट अवार्डी कोच हैं।