
नई दिल्ली: यूट्यूब रणवीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है। रणवीर ने अलग- अलग राज्यों में दाखिल FIR को एक साथ जोड़ने की मांग भी की है। इलाहाबादिया की ओर से वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने CJI संजीव खन्ना से जल्द सुनवाई की मांग की। हालांकि CJI संजीव खन्ना ने फिलहाल तारीख देने से इनकार कर दिया है और कहा कि मेंशनिंग की जरूरत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर के वकील अभिनव चंद्रचूड़ से कहा कि वो मौखिक तौर पर जल्द सुनवाई की मांग पर विचार नहीं करेंगे। जस्टिस संजीव खन्ना ने इलाहाबादिया के वकील को पहले रजिस्ट्री में संपर्क करने को कहा।
मुंबई पुलिस के सामने आज है पेशी
समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर फंसे रणवीर इलाहाबादिया को पुलिस ने दूसरी बार समन भेजा है। रणवीर को गुरुवार को अपना बयान दर्ज कराना था, लेकिन वह पुलिस स्टेशन नहीं पहुंचे थे। ऐसे में उन्हें आज फिर पेश होने का समन भेजा गया है। और खार थाने में उपस्थित रहने को कहा गया है। महाराष्ट्र साइबर प्रकोष्ठ और मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन समय रैना को भी अगले पांच दिन में पेश होने के लिए कहा है।