जोधपुर : महिला द्वारा ASI पर छेड़छाड़ के आरोप का मामला सामने आया है। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि ASI ने उसका हाथ पकड़कर 5 हजार रूपए मांगे। जब बचकर जाने लगी तो गाड़ी को 2-3 बार टक्कर भी मारी। पीड़ित महिला की पहले थाने में शिकायत दर्ज नहीं की गई, जब मामला तूल पकड़ने लगा तब ट्रेफिक डीसीपी ने आरोपी ASI को लाइन हाजिर कर सस्पेंड कर दिया।
पीड़ित महिला ने बताया कि रात 9:30 बजे वो स्कूटी पर भास्कर चौराहे से सरदारपुरा स्थित घर के लिए रवाना हुई। रेलवे कॉलोनी स्थित शराब के ठेके के पास पहुंची ही थी कि एक बाइक सवार पुलिसकर्मी उसका पीछा करने लगा। थोड़ा आगे उसने आवाज देकर रोका और पास आकर हेलमेट के बारे में पूछा। महिला ने बताया कि पुलिसकर्मी के मुंह से शराब की तेज दुर्गंध आ रही थी। महिला ने उसे कहा कि जल्दबाजी में हेलमेट पहनना भूल गई, इसके लिए सॉरी भी बोला।
इधर पुलिसकर्मी नाराज हो गया और बोला कि 5 हजार रुपए दो वरना चालान कटेगा। जब महिला ने रुपए नहीं होने की बात कही तो वह अपनी बाइक से नीचे उतरा और पास आकर पीड़िता का हाथ कसकर पकड़ लिया। इससे महिला घबरा गई। पुलिसकर्मी ने महिला की स्कूटी की चाबी निकालनी चाही, लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटी होने से उसकी चाबी नहीं थी।
युवती के साथ ये वारदात ट्रैफिक पुलिस के ASI अमित मीणा ने की। 15 जुलाई को घटना वाली रात ही युवती रातानाड़ा पुलिस थाने गई और लिखित में आरोपी ASI के खिलाफ रिपोर्ट दी, लेकिन रातानाड़ा पुलिस ने उस समय मामला दर्ज नहीं किया और युवती को आश्वासन देकर रवाना कर दिया।
पीड़िता ने पुलिस थाने के चक्कर काटे, लेकिन सही रेस्पॉन्स नहीं मिला। इसके बाद युवती ने विरोध जताया और मामला उच्चाधिकारियों के पास पहुंचा, तब जाकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रुपए मांगने और गाड़ी को टक्कर मारने का मामला दर्ज किया। युवती की शिकायत के बाद रातानाड़ा थाना पुलिस ने जब ASI अमित मीणा को थाने बुलाया, तब भी वह शराब के नशे में धुत्त था। पुलिस ने आरोपी का का मेडिकल टेस्ट करवाया, उसमें भी ASI मीणा के शराब के नशे में होने की पुष्टि हो गई।