
राजस्थान: अलवर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक महिला अपने प्रेमी (boyfriend) के साथ उस समय फरार हो गई जब उसका पति कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार गया हुआ था। इस घटना से परिवार और गांव में हलचल मच गई है।
अलवर के रैणी कस्बे के एक गांव के युवक अपने दोस्तों के साथ कांवड़ लेने उत्तराखंड के हरिद्वार गया था। घर में उसके विकलांग पिता, पत्नी और बेटा थे। युवक ने अपनी पत्नी को अपने पिता का ध्यान रखने के लिए कहकर गया था, लेकिन उसके जाने के बाद पत्नी घर से फरार हो गई।
युवक के पिता ने बेटे को फोन पर इसकी सूचना दी। युवक दिल्ली के रास्ते अलवर लौट रहा था, तभी उसने अपनी कांवड़ दोस्तों को सौंपकर तुरंत अलवर पहुंचा। वहां उसे पता चला कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई है और घर में रखे डेढ़ लाख रुपए और सोने-चांदी के जेवरात भी अपने साथ ले गई है।
युवक ने तुरंत पुलिस को इस मामले की सूचना दी। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक ने बताया कि कांवड़ कार्यक्रम के लिए गांव में डेढ़ लाख रुपये इकट्ठे किए गए थे, जिसे उसने अपनी पत्नी को सुरक्षित रखने के लिए दिया था। जब कांवड़ लेकर सभी लोग वापस आते तो गांव में एक कार्यक्रम आयोजित होना था, जिसके लिए ये पैसे जुटाए गए थे।
इस घटना की जानकारी पूरे क्षेत्र में तेजी से फैल गई और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। लोग इस मामले पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और महिला और उसके पति की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
रैणी के डिप्टी एसपी मनीष मीणा मामले की जांच कर रहे हैं। डीएसपी ने बताया कि महिला बालिग है और अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ गई है। अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि महिला की लोकेशन ट्रेस की जा रही है और लोगों से पूछताछ के आधार पर महिला की तलाश की जा रही है।