छतरपुरः छतरपुर थाना सिविल लाइन अंतर्गत दुर्गा कॉलोनी में दबंगो ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। बुधवार दोपहर दुर्गा कॉलोनी निवासी सीमा यादव पति देवेंद्र यादव ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि कॉलोनी में ही रहने वाले भानू सिंह जो मेरे घर से लाइट लिए हुए है। लाइट बिल के रूपये लेने के लिए कर्मचारी पूरन विश्वकर्मा भानू के घर मंगलवार की रात 8 बजे भेजा था।
कर्मचारी वापस आया और बताया की भानू सिंह ने पैसे नहीं दिए और दो थप्पड़ मार दिए। जिसको लेकर मैं और मेरे पति देवेंद्र यादव सहित दो से तीन लोग उसके घर पहुंचे। जहां भानू सिंह, छोटू उर्फ आकाश सिंह एवं उनकी बहन भारती सिंह मिली और तत्काल गाली-गलौज करने लगी। इस दौरान उसने तलवार से हमला कर दिया। जिसके बाद हमने मौके से भागकर जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तलवार बरामद कर सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।