
सिंगरौलीः जिले में एक भीषण सड़क हादसे होने से 2 युवकों की मौत होने का मामला सामने आया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों भड़क गए और उन्होंने जमकर बवाल काटा। भीड़ ने शुक्रवार देर रात कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया।
जानकारी मुताबिक, शुक्रवार को मध्य प्रदेश के सिंगरौली में जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर अमिलिया के रास्ते में अमिलिया कोयला खदान से आ रहे लोडेड ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने गुस्से में कंपनी के कई वाहनों में आग लगाना शुरु कर दिया। इस दौरान 4-5 बस और ट्रक में आग लग गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें अमिलिया पहुंचीं और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया और भीड़ को खदेड़ दिया। इस दौरान थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मियों को चोट आई है। तनाव को देखते हुए जहां जिले के कई आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच और मामले को शांत कराने का प्रयास किया। घटना के बाद ग्रामीणों ने फिर चक्काजाम करने का प्रयास किया जिसके बाद एसपी मनीष खत्री ने मौके पर कई थानों का बल भेजकर स्थिति को नियंत्रण में किया।