नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को 100 ग्राम वजन ज्यादा पाये जाने पर इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने बुधवार को कुश्ती के फाइनल से पहले वजन ज्यादा होने का हवाला देते हुए विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया था। जिसके बाद विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, इस पर सस्पेंस बरकरार है।
अयोग्यता के खिलाफ दायर विनेश फोगाट की याचिका पर कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) ने फैसला सुनाने की तारीख बढ़ा दी है। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के सूत्रों के मुताबिक CAS अब विनेश की अपील पर 13 अगस्त, मंगलवार शाम 6 बजे तक फैसला सुनाएगा।