नई दिल्लीः विनेश फोगाट के द्वारा विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बीच आज पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। पेरिस ओलंपिक से वापस भारत लौटने के बाद उन्हें हरियाणा कांग्रेस के नेता दीपेंद्र हुड्डा भी मिलने पहुंचे थे। तभी से उनके राजनीति में आने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि जब इसके बारे में विनेश फोगाट से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में आराम से बैठकर सोचेंगी। घर के लोग जो कहेंगे, वही करूंगी।
कांग्रेस पार्टी ने की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवार तय कर दिए हैं। मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित बैठक में 41 सीटों में से 32 सीटों पर चर्चा हुई। हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा- वीरवार को तय हो जाएगा कि दोनों चुनाव लड़ रहे हैं या नहीं। वहीं, सूची भी वीरवार को जारी कर दी जाएगी। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल,अजय माकन समेत अन्य नेता मौजूद रहे।