नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बाद कई राज्यों में पाबंदियां कड़ी कर दी गई है। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाए जाने के बाद कर्नाटक में भी जल्द पाबंदियां कड़ी की जाएगी। राज्य में कोरोना पाबंदियों को लेकर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई रविवार को अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में नाइट कर्फ्यू लगाने को लेकर फैसला किया जाएगा।
बोम्मई ने कहा, ‘देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र, केरल के साथ-साथ तमिलनाडु में भी कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। इससे मैं चिंतित हूं। बेंगलुरु पहुंचने के बाद, मैं सभी महत्वपूर्ण लोगों के साथ चर्चा करूंगा और वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए अगले कदम पर फैसला करूंगा।’ नाइट कर्फ्यू लगाए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में इस पर निर्णय लिया जाएगा। बूस्टर खुराक देने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर बोम्मई ने कहा कि केंद्र इस पर फैसला करेगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य में पूर्व में जारी दिशा-निर्देश अब भी लागू हैं। हालांकि, स्थिति की समीक्षा के बाद और सख्त कदम उठाए जा सकते हैं। कर्नाटक में ओमिक्रॉन वैरिएंट के अब तक 31 मामले आए हैं और ज्यादातर संक्रमितों में किसी तरह के लक्षण नहीं थे। इन संक्रमितों में बच्चों-किशारों को छोड़कर सभी का टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं, अगर पूरे देश की बात करे तो अब तक 415 केस सामने आ चुके हैं।