
नई दिल्ली : दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गत शाम को भगदड़ से हुए हादसे के बाद दिल्ली से चलने वाली नौ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है और एक ट्रेन के टाइम मेें बदलाव किया गया है। इन ट्रेनों में से जो सात ट्रेनें कैंसिल हुई हैं, वह प्रयागराज जाने वाली हैं और जिस ट्रेन का समय बदला गया है वह प्रयागराज जाने वाली ट्रेन है। रेलवे की तरफ से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि आम जनता की जानकारी के लिए यह अधिसूचित किया जाता है कि परिचालन कारणों से रेलवे ने निम्नलिखित ट्रेनों को रद्द/पुनर्निर्धारित करने का निर्णय लिया है।
वहीं उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि प्रयागराज और उसके आसपास के 8 मुख्य स्टेशनों पर एक निर्धारित प्रोटोकॉल बनाया है कि लोगों को स्टेशन में प्रवेश करने और बाहर निकलने की अनुमति कैसे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकांश स्टेशनों पर एक तरफ से प्रवेश और दूसरी तरफ से निकास की व्यवस्था की है। निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार काम कर रहे है। लोगों की संख्या को देखते हुए लगातार विशेष ट्रेनों का संचालन भी कर रहे है।