
पटनाः आम बजट के बाद पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे बिहार के लिए सबसे बड़ी सौगात होगी। पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के बन जाने से मिथिलांचल कोसी, पूर्णियां और सीमांचल के करोड़ों लोगों को काफी लाभ होगा। यमुना और आगरा एक्सप्रेसवे के तर्ज पर अब पूर्णिया भी नए एक्सप्रेस वे से जुड़ने जा रहा है। विभागीय सूत्रों की माने तो पटना से पूर्णिया के बीच बनने वाले इस एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई लगभग 275 किलोमीटर होगी, यानी अब पूर्णिया से पटना 3 घंटे में पहुंचा जा सकता है, जबकि अभी पटना जाने में 6 से 8 घंटे तक लग जाते हैं। वहीं दूरी की बात करें तो अभी पटना जाने में फोरलेन से 370 किलोमीटर और एनएच 31 से 310 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। पटना पूर्णिया एक्सप्रेस वे बनने से दूसरी की करीब 250 किलोमीटर रह जाएगी।
यह एक्सप्रेस वे बिहार के सात जिलों से जुड़ेगा। जिसमें मुख्य रूप से पटना, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया शामिल है. यह एक्सप्रेस वे 6 लेन का होगा। इस एक्सप्रेस वे के साथ से सर्विस रोड भी गुजरेगी। सर्विस रोड के माध्यम से बीच-बीच में एक्सप्रेस वे से कनेक्ट होगा, ताकि अन्य रोड से चलने वाली गाड़ियां भी एक्सप्रेसवे पर चल सके। इस एक्सप्रेस वे पर वाहनों की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। एक्सप्रेसवे में 17 बड़े पुल और 6 आरओबी होंगे। पटना पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की बात करें तो इसका कुल बजट 12600 करोड़ रुपये है।