नई दिल्ली। दक्षिण भारत में बारिश और बाढ़ से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुदुचेरी, केरल और कर्नाटक के कई हिस्सों में अगले कुछ घंटों में भारी से भारी बारिश की आशंका जताई है। भारी बारिश के कारण पहले से ही दक्षिण भारतीय राज्यों में जनजीवन अस्त व्यस्त है और अब भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को केरल, तमिलनाडु समेत अन्य राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार और शुक्रवार को केरल व माहे में भारी बारिश होने की आशंका है। साथ ही तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक में भी हल्की बारिश हो सकती है।
चेन्नई स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को यहां के 12 से अधिक जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इनमें तमिलनाडु के पुडुकोट्टाई , रामनाथपुरम, टूथुकोडी, शिवगंगा , मदुरै, थेनी, डिंडुगल, तिरुचिरापल्ली, थंजावुर , तिरुवरुर ,नागापट्टिनम और माइलाडथुरइ शामिल हैं।