
नई दिल्ली: दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप मच गया है। विमान को जांच के लिए एक आइसोलेशन में ले जाया गया है। हवाईअड्डे के अधिकारी ने बताया कि विमानन सुरक्षा और एक बम निरोधक टीम फिलहाल मौके पर है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट को रन-वे पर ही रोक लिया गया और फ्लाइट में सवार लोगों को इमरजेंसी एग्जिट कराया गया। सुरक्षाकर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच जारी है। बम की खबर पर ही प्लेन को खाली कराया गया है।
सुबह-सुबह फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, देखें वीडियो#There #was #panic #due #bomb #alert #flight #early #morning #watch #video #RiyanParag #encounternews #encounteirndia pic.twitter.com/067kB122tt — Encounter News (@Encounter_India) May 28, 2024
आज सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली से वाराणसी जाने वाली फ्लाइट में बम की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया और एयरपोर्ट प्रशासन समेत सुरक्षाबल अलर्ट हो गए। आनन फानन में फ्लाइट से यात्रियों को उतारा गया और जांच शुरू की गई। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। फ्लाइटम में बम है या नहीं, ये जांच के बाद ही पता लग सकेगा।