नई दिल्ली : यूपी की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। जहां एसआई की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय में तैनात सब इंस्पेक्टर (एसआई) का सिर कटा हुआ शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। मृतक एसआई की पहचान ध्यान सिंह यादव(36)के तौर पर हुई है और वह यूपी पुलिस के मुख्यालय में तैनात था, उसकी पत्नी भी सिपाही पद पर पुलिस मुख्यालय में ही तैनात है।
एसआई का शव मिलने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसआई ध्यान सिंह यादव का जालौन जिले में ट्रांसफर हो गया था, वह लखनऊ से जालौन रवाना होने की तैयारी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि मृतक एसआई घर से शेविंग कराने की बात कहकर निकले थे, लेकिन उसके बाद वापिस नहीं लौटे।
लेकिन इसी बीच उनका शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई। घटना सुशांत गोल्फ सिटी के बक्कास रेलवे ट्रैक के पास हुई है। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि एसआई की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। पुलिस द्वारा हत्या और आत्महत्या जैसे संभावित पहलुओं की भी जांच की जा रही है।