
जोधपुरः मोबाइल एसेसरीज के गोदाम से चोरी होने का मामला सामने आया है। व्यापारी ने उदय मंदिर थाने में मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को शिकायत देते हुए अमन भंडारी ने बताया कि उनकी एक दुकान राय बहादुर बाजार फर्स्ट फ्लोर पर है। इस दुकान में 8-9 कर्मचारी काम करते है। उसके लिए एक गोदाम भी रखा गया है, जो चांद शाह तकिया रोड रिया कलेक्शन वाली बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर है। पिछले कुछ समय से मोबाइल कंपनी और अन्य कंपनी का माल स्टॉक में कम आ रहा था, जिसका संदेह होने पर जानकारी जुटाई। इस पर पता चला कि गोदाम का कैमरा बंद है। दुकान में काम करने वाले स्टाफ के भाई अक्षय ने गोदाम में लाइट के कनेक्शन को बंद कर दिया था।
इस पर इस बिल्डिंग में स्थित रिया कलेक्शन के सीसीटीवी कैमरा को चेक किया। सीसीटीवी में दुकान में काम करने वाला पंकज नाम का कर्मचारी रात में गोदाम में आता-जाता दिखाई दिया। वह माल की चोरी कर अपने भाई को माल का कार्टून देता था। इस तरह से लाखों रुपए का माल गोदाम से पंकज और उसके भाई अक्षय ने चोरी कर दिया है। घटना का खुलासा होने पर मालिक ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।