भोपाल: मध्य प्रदेश से भोपाल ज़िले में स्थित स्टेट मयुज़ियम में चोरी करने का मामला सामने आया है। यहां स्थित मयूज़ियम में चोरी के इराद से आया व्यक्ति मयूज़ियम की इमारत में ही छिप गया, लेकिन पुलिस से बच नहीं पाया।
मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह प्राचीन सिक्के लेकर भागने की कोशिश में उसे पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है कि चोर सैकड़ों साल पुराने प्राचीन सिक्के लेकर भाग रहा था जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी की पहचान बिहार के गया जिले के विनोद यादव के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को बंद मयुज़ियम बंद होने से पहले एक शख्श प्रवेश कर गया और अंदर रहने में कामयाब रहा, लेकिन सुरक्षाकर्मियों द्वारा उसे देख लिया गया और पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस ने म्यूजियम पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। चोर से गलती यह हुई कि वह दीवार की ऊंचाई का अंदाजा नहीं लगा पाया था जिसकी वजह से अपना पैर तुड़वा बैठा। सुरक्षाकर्मियों ने उसे बेहोशी की हालत में पाया था और पुलिस को सूचित किया था।
म्यूजियम में हुई इस घटना के बाद वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं, क्योंकि यहां कई प्राचीन वस्तुएं रखी हुई हैं जो भारत के इतिहास का हिस्सा हैं और जिनकी कीमत करोड़ों रुपये है।