
भोपाल: प्रदेश की राजधानी भोपाल जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की गाड़ी का एक्सीडेंट होने का मामला सामने आया है। दरअसल मंत्री तुलसी सिलावट कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस दौरान रास्ते मे उनकी गाड़ी की दूसरी गाड़ी के साथ टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में मंत्री सिलावट की कार के परखच्चे उड़ गए।
हालांकि हादसे से तुलसी सिलावट को कोई चोट नहीं आई है। वहीं हादसे के बाद मत्री तुलसी दूसरे कार में बैठकर रवाना हो गए। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह मंत्री तुलसी सिलावट कैबिनेट बैठक में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान तुलसी नगर के पास माता मंदिर की ओरे से आ रही कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मंत्री सिलावट के कार के परखच्चे उड़ गए।
उनकी गाड़ी के सामने का पूरा हिस्सा बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है। हादसे के बाद सिलावट दूसरी कार से मंत्रालय के लिए रवाना हो गए। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया। साथ ही मंत्री के ड्रायवर की शिकायत पर केस भी दर्ज कर लिया। वहीं उनकी क्षतिग्रस्त कार को फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के नजदीक पार्क कर दिया गया है।