मध्य प्रदेशः कान्हा टाइगर रिजर्व से T-200 बाघ घूमते-घूमते छत्तीसगढ़ पहुंच गया है। अमरकंटक से पेंड्रा-मरवाही होते हुए बाघ शनिवार को मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले की सीमा पर घुसा है। वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है। ऐहतियात तौर पर भौता गांव समेत 6 गांवों की बिजली काट दी गई है, क्योंकि कई बार ग्रामीण करंट फैलाकर जंगली जानवरों का शिकार करते हैं। साथ ही लोगों को रात में घर से बाहर नहीं निकलने और जंगल नहीं जाने के लिए कहा गया है।
बाघ ने भौता गांव में 2 बकरियों पर हमला किया, जिसमें एक बकरी की मौत हो गई। बाघ की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों का भी सहारा लिया जा रहा है। वन विभाग आसपास निगरानी कर रहा है। मवेशियों को घर में सुरक्षित स्थान पर रखने की अपील की है।
MCB के DFO मनीष कश्यप ने कहा कि, लोगों में डर को देखते हुए वन विभाग ने अलर्ट पर है। ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की सलाह दी जा रही है। बाघ को मानव बस्ती से दूर रखने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
वहीं दूसरी और बाघ को लेकर भौता गांव के ग्रामीणों ने कहा कि खूंखार बाघ को लेकर दहशत का माहौल है। हम लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। मवेशियों को चराने और लकड़ी लेने जंगल भी नहीं जा सकते हैं। लोगों ने वन विभाग जल्द से जल्द बाघ को मानव बस्ती से दूर लेकर जाने का प्रयास करने की मांग की।