
जबलपुरः कछपुरा ओवरब्रिज पर देर रात एक स्विफ्ट डिजायर ने 2 वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सोमनाथ मिश्रा घायल हो गए। तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर ने पहले व्हीकल क्षेत्र निवासी सोमनाथ मिश्रा की मोटरसाइकिल को टक्कर मारी।
इसके बाद कार ने एक स्कॉर्पियो को भी टक्कर मार दी जिससे स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन उसमें सवार लोग सुरक्षित हैं। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल सोमनाथ को एम्बुलेंस से मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि घायल को सर, पैर और हाथ पर गंभीर चोटे आई हैं जिसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर रही है। फिलहाल पुलिस को घटना की ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।