नई दिल्ली। स्पाइडरमैन फिल्म में अपनी एक्टिंग से खूब मशहूर हुए हॉलीवुड अभिनेता जेम्स फ्रैंकों ने खुद चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने स्वीकार किया है कि वह सेक्स एडिक्ट हो चुके थे और इसकी लत से जूझ रहे थे, उन्होंने अपने ही ऐक्टिंग स्कूल की स्टूडेंट्स के साथ संबंध बनाए। उन्होंने यह खुलासा तब किया है जब उनके ऊपर एक के बाद एक कई आरोप लगे और मामले भी दर्ज किए गए। हालांकि उन्होंने कहा कि अब उनमें सुधार हो रहा है।
दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक, हॉलीवुड अभिनेता जेम्स फ्रैंकों ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि स्टूडेंट्स को पढ़ाने के दौरान वो उनके साथ सोते थे और संबंध बनाते थे। उन्होंने कहा कि यह गलत था लेकिन सेक्स की लत की वजह से यह सब कुछ हुआ। उन्होंने आगे कहा कि उस समय मेरी सोच यह थी कि अगर यह सब कुछ सहमति से है तो ऐसा कर सकते हैं।
करीब चार साल पहले घटना के कुछ ही समय बाद करीब पांच लड़कियों ने उन पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे। इनमें से चार लड़कियां उनकी ही स्टूडेंट थीं और उनके एक्टिंग स्कूल में आती थीं। इस आरोप के बाद हड़कंप मच गया था। उस समय फ्रैंको ने कोई बयान नहीं दिया था लेकिन घटना के कुछ समय बाद ही उनके स्कूल को बंद कर दिया गया था।
अब लंबे समय बाद जेम्स फ्रैंकों ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। आरोपों के करीब चार साल बाद उन्होंने कहा कि हां ऐसा हुआ था। लेकिन अब वह अपने व्यवहार को सुधारने के लिए काम कर रहे हैं। फ्रैंकों ने यह भी कहा कि यंग एज में ही उन्हें शराब की आदत लग गई थी, जिसके बाद उन्हें सेक्स अडिक्शन की लत भी पड़ गई।
अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यह बहुत ही पावरफुल ड्रग है। मैं लोगों को हर्ट नहीं करना चाहता हूं, मैं उन आरोपों को स्वीकार करता हूं। अपने स्कूल के बारे में भी बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके एक्टिंग स्कूल का उद्देश्य महिलाओं को आकर्षित करना नहीं था। लेकिन यह सब हो गया और ऐसा करने का मुझे पछतावा है।
बता दें कि उस समय जेम्स फ्रैंकों पर लगे आरोपों के बाद बवाल मच गया था। उन पर आरोप था कि खुद के एक्टिंग स्कूल के कुछ स्टूडेंट्स के साथ जेम्स वन नाइट स्टैंड करते थे। साल 2014 में उन्होंने स्कूल खोला था और बाद में इसे बंद कर दिया गया था। जेम्स फ्रैंकों के करियर की बात करें तो उन्होंने ‘स्पाइडरमैन ट्रायोलॉजी’, ‘मिल्क’, ‘राइज ऑफ द प्लेनेट ऑफ एप्स’ जैसी फिल्मों में काम किया है।