नई दिल्ली – यूपी के सीतापुर मे देर रात के कल्ली चौकी क्षेत्र के उचौलिया गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान संदीप कुमार और अंकुश निवासी पथरिया गांव थाना संदना के तौर पर हुई है।
यह पूरा मामला मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र का है। वहीं इस हादसे में कई लोग घायल हो गए जिनको सीएचसी मछरेहटा मैं इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इस हादसे के बाद चालक पिकअप छोड़कर मौके से फरार हो गया।
वही हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों ने शवों को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। जिसके बाद परिजनों की पुलिस से तीखी नोंकझोक हुई। पुलिस ने परिजनों को आश्वासन देकर शवों को सड़क से हटवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।