अहिल्यानगरः महाराष्ट्र के अहिल्यानगर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें एक कार तेज रफ्तार से लोगों को हवा में उड़ाती हुई दिख रही है। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है, वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार घटना स्थाल पर आमतौर पर बाजारों में भीड़ होती है वैसे ही अहिल्यानगर के इस बाजार में भी लोग आराम से खड़े दिखाई दे रहे हैं।
तेज रफ्तार कार चालक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचला, एक की मौत, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो
MORE INFO ; 👉🏻https://t.co/jCQCVwrz1u… #Maharashtra #OverSpeedingCar #encounternews #Terroristattack #Suriya45 #twitterX pic.twitter.com/YdbxEiWSik— Encounter India (@Encounter_India) November 27, 2024
इस दौरान एक तेज रफ्तार कार आती है और लोगों को कुचलती हुई निकल जाती है। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कार चालक शराब के नशे में था। घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हादसे से पहले वहां पर एक कचरे की गाड़ी खड़ी है, और उसके आसपास कई लोग भी खड़े हैं।
तभी एक सफेद रंग की कार तेज रफ्तार में आती है और जो सड़क किनारे खड़े सभी लोगों को कुचलती हुई दूसरी कार से टकरा कर रुक जाती है। इस दौरान घटनास्थल पर मदद के लिए लोगों की भीड़ जमा होती दिख रही है। इसके अलावा जिस काली कार से वह सफेद कार टकराकर रुकी, उस काली कार से भी एक शख्स को जबरदस्त टक्कर लगी है, जो इस हादसे में घायल हो गया।