जयपुर : सोने की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। तस्कर बेखौफ होकर सोने की तस्करी कर रहे है। लेकिन कई बार तस्करों की कोशिशें नाकाम हो जाती है। खाड़ी देश से राजस्थान में सोने की तस्करी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जयपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार को शारजाह से 2 करोड़ का गोल्ड लाने वाले तस्कर को पकड़ा है।तस्कर को सुबह 5 बजे की फ्लाइट से जयपुर उतरा था।
कस्टम के अधिकरियों ने बताया कि टीम को सूचना थी कि जयपुर में सुबह पांच बजे शारजाह से आने वाली फ्लाइट में गोल्ड तस्करी की सूचना थी। जिसके बाद अधिकारियों ने तस्कर को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि तस्कर शेखावाटी का रहने वाला है और एयरपोर्ट के बाहर ही उसे सोना सप्लाई करना था। इससे पहले भी वह कई बार यूएई से गोल्ड राजस्थान ला चुका था। बताया गया था कि ये तस्करी राजस्थान का ही व्यक्ति कर रहा था।
यात्री फ्लाइट से उतरा और उससे एयरपोर्ट पर ही पूछताछ की। गोल्ड के बारे में पूछा तो उसने मना कर दिया। इसके बाद जब सामान देखा तो उसमें भी गोल्ड नहीं था। इसके बाद उसके पहने हुए कपड़ों की जांच की तो अंडर गारमेंट में उसने साढ़े तीन किलो गोल्ड छिपाकर रखा था। तस्कर ने गोल्ड का पेस्ट बनाकर प्राइवेट पार्ट के पास रखा हुआ था। इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है।