![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
जबलपुरः प्रतिदिन सड़कों पर भयानक हादसों की खबरे सामने आती रहती हैं जिससे कई लोग अपनी जान गवां देते हैं। इन हादसों में ज्यादातर मामलों में घटना की वजह ड्राइवर की लापरवाही होती है। एक की लापरवाही के चक्कर में कई लोग अपनी जान गवां देते हैं। इन सड़क हादसों के बाद भी चालक सबक लेने को तैयार नहीं है। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आया है जहां, बस चलाने के दौरान मोबाइल पर रील देखने का वीडियो सामने आया है। यह ड्राइवर मेट्रो बस चलाता है जिसका नाम जीत सिंह ठाकुर है।
Bus Driver का डरावना कारनामा, कई लोगों की जान खतरे में डाली, देखें Videohttps://t.co/cOEZ7jwO9O#Rcbcaptain #IndiasGotTalent #RanveerAllahbadiaControversy pic.twitter.com/5JKKkuXCKg
— Encounter India (@Encounter_India) February 13, 2025
वीडियो सामने आने के बाद मेट्रो बस प्रबंधन ने उसे लंबी छुट्टी देते हुए बस ना चलाने के निर्देश दिए हैं। जीत सिंह जब बस चलाते समय मोबाइल देख रहा था, उस दौरान पास बैठे यात्रियों ने उन्हें मना किया, लेकिन वह नहीं माना और मोबाइल पर रील देखना जारी रखा। चालक के इस कृत से कई लोगों की जान खतरे में डाली गई। इस घटना के कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी मुताबिक, पनागर निवासी जीत सिंह कई सालों से मेट्रो बस चला रहा है। करीब 5 दिन पहले जब वह यात्रियों से भरी बस जबलपुर से पाटन तरफ ले जा रहा था। उस समय अपना मोबाइल निकाला और चलती बस में ही रील और वीडियो देखने लगा। थोड़ी देर तो पास बैठे यात्री चुप रहे, लेकिन जब तेज रफ्तार बस के नजदीक से कुछ बड़े वाहन निकले तो वो डर गए और बस चालक को मोबाइल रखने कहा। यात्रियों की बात को नजरअंदाज करते हुए जीतसिंह मोबाइल को बस के स्टेयरिंग पर रखकर रील देखता रहा। इस बीच एक यात्री उसका वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया।
एएसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि बस चालक मोबाइल पर यह वीडियो किन परिस्थितियों में देख रहा था, यह भी जांच का विषय है। संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए है कि बस चालक के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई करे।