
कोटाः शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके में एटीएम की लूट का मामला सामने आया है। इस लूट की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ रही है जिसमें 3 बदमाश एटीएम के अंदर साजो सामान के साथ घुसकर मशीन को काटते दिखाई दे रहे हैं। वारदात के समय बदमाशों ने एटीएम का शटर लगा दिया और तसल्ली से वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, बदमाशों ने मानपुरा इलाके में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में सेंध लगाई थी। एटीएम में रखी 16 हजार 800 रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए थे। गुरुवार सुबह चोरी का पता लगा, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वायड व FSL टीम को मौके पर बुलाया। बैंक अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। शुरुआती जांच में एटीएम में अलार्म होना व सुरक्षा गार्ड नहीं लगा होना सामने आया था।
बाद में सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो उसमें 3 बदमाश आराम से मुंह बांधकर लूट की घटना को अंजाम देते हुए दिखे। लुटेरों ने गैस कटर से एटीएम को काटा और बाद में पैसे लेकर फरार हो गए। इस दौरान वह गैस सिलेंडर वहीं छोड़ गए। बोरखेड़ा थाना सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।