बहराइचः उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, मिहीनपुरवा इलाके में 11वीं छात्र ने टीचर पर चाकू से हमला कर बुरी तरह से घयाल कर दिया। घायल टीचर की राजेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि टीचर ने छात्र को क्लास में मोबाइल चलाने से मना किया था। जिसके बाद गुस्साए छात्र द्वारा पहले टीचर का गला दबाया गया, फिर टीचर के सिर पर चाकू से हमला किया गया।
इस हमले में टीचर गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल टीचर को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। टीचर की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों द्वारा उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, मेडिकल कॉलेज में टीचर का इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, नवयुग इंटर कॉलेज के टीचर राजेंद्र प्रसाद ने 4 दिन पहले एक छात्र को मोबाइल चलाने से मना किया था और उसका मोबाइल जब्त कर लिया था।
इसके बाद नाराज होकर छात्र ने आज टीचर के ऊपर चाकू से हमला किया। जिसकी वजह से टीचर गंभीर रूप से घायल हो गया जैसे ही छात्र ने टीचर को चाकू मारा पूरे क्लास में अफरा-तफरी मच गई। वहीं आनन-फानन में टीचर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने शिक्षक को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने कहा कि आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।