नई दिल्लीः RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। RBI प्रवक्ता ने बताया कि शक्तिकांत दास को एसिडिटी की शिकायत हुई जिसके चलते उन्हें निगरानी के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उनकी हालत ठीक है और अगले 2-3 घंटों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। चिंता की कोई बात नहीं है।
पिछले महीने ही शक्तिकांत दास लगातार दूसरे साल दुनिया के टॉप सेंट्रल बैंकर चुने गए थे। शक्तिकांत दास को सेंट्रल बैंक रिपोर्ट कार्ड 2024 में एक बार फिर A+ ग्रेड मिला। RBI गवर्नर को यह अवॉर्ड अमेरिका के वाशिंगटन D.C. में ग्लोबल फाइनेंस ने दिया।