नई दिल्ली – उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में देर रात भारी बारिश के कारण चार लोग मलबे में दब गए। यहां बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई है। मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ में भूस्खलन हुआ और चार लोग इसकी चपेट में आ गए।जानकारी के अनुसार देर रात डेढ बजे फाटा हेलीपैड के सामने खाट गडरे में 4 लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना मिली। इसके बाद रेस्क्यू टीमों को मौके पर भेजा गया।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि देर रात अत्यधिक बारिश के कारण फांटा हेलीपैड के समीप खाट गदेरे के पास 4 लोगों की मलबे में दबे होने की खबर मिली। सूचना प्राप्त होते ही घटना स्थल के लिए राहत एवं बचाव कार्य हेतु रेस्क्यू टीम को भेज दिया गया। जिला आपदा अधिकारी ने बताया कि मलवे में दबे लोगों को रेस्क्यू टीम द्बारा निकाल लिया गया है जो मृतक पाए गए।