
नई दिल्ली : संसद में एक फरवरी को देश का आम बजट पेश किया गया, जिसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 का लेखाजोखा पेश किया और मिडिल क्लास को टैक्स छूट दी गई। इस बीच आप पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने वीडियो के जरिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को जवाब दिया। आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि वित्त मंत्री तकनीकी बातों में उलझाकर मध्यम वर्ग को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि अगर किसी की इनकम 12 लाख रुपये से अधिक हो जाती है तो टैक्स पूरी आय पर देना होगा, सिर्फ अतिरिक्त आय पर नहीं। यानी 12 लाख रुपये तक टैक्स छूट है, टैक्स से पूरी तरह छूट नहीं है। अगर 12 लाख रुपये से अधिक आय है तो पूरी इनकम पर टैक्स लगेगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी व्यक्ति की सालाना आय 12.76 लाख रुपये है तो टैक्स पूरे 12.76 लाख रुपये पर लगेगा। ऐसा नहीं है कि 12 लाख से अधिक यानी सिर्फ 76,000 रुपये पर टैक्स नहीं लगेगा। सांसद राघव चड्ढा ने आगे कहा कि उम्मीद है कि अगली बार से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण निजी हमले करने से बचेंगी।
राघव चड्ढा ने कहा कि वित्त मंत्री ने राज्यसभा में बजट पर भाषण देते हुए उनके बयान पर काफी कटाक्ष किया। निर्मला सीतारमण ने यह भी कहा कि उन्होंने (राघव चड्ढा ने) हाउस को मिस्लीड करने की कोशिश की। जब उन्होंने वित्त मंत्री के सवालों का जवाब देने के लिए समय मांगा तो उन्हें अनुमति नहीं मिली, इसलिए सोचा कि इस वीडियो के माध्यम से सीधे वित्त मंत्री से बात करते हैं। बजट 2025-26 को लेकर आप सांसद ने संसद में कई सवाल उठाए थे। उन्होंने रेल यात्रियों से जुड़ी समस्याएं, मिडिल क्लास की फाइनेंशियल चुनौती, डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए जा रहे टैरिफ और गिरते हुए रुपये की बात की थी।