अमृतसरः आज मीरी-पीरी के मालिक और सिखों के छठे गुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहिब का गुरुगद्दी दिवस सचखंड श्री दरबार साहिब में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर श्री हरमंदिर साहिब, श्री अकाल तख्त साहिब को बहुत सुंदर तरीके से सजाया गया है।
इस दौरान श्रद्धालुओं पवित्र सरोवर में डुबकी लगाकर नतमस्तक हुए और गुरु साहिब का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा गुरबाणी कीर्तन किया। इस मौके पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि आज छठी पातशाही श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का गुरुगद्दी दिवस है और हम सभी को गुरु साहिब के दिखाए रास्ते पर चलने की जरूरत है।