नई दिल्लीः दिल्ली के नरेला इलाके से एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मिली जानकरी के मुताबिक यह झगड़ा पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ। इस हमले में प्रॉपर्टी डीलर के दो कर्मचारीयों के घायल होने की खबर भी सामने आई है। पीड़ितों की पहचान मनीष और उसके कर्मचारी प्रवीण तथा कुलबीर के रूप में हुई है।
इस मामले में पुलिस दो लोगों आशीष और दीपक की तलाश कर रही है। ये दोनों भवन निर्माण सामग्री बेचने का काम करते हैं। प्रारंभिक जांच के अनुसार, निर्माण सामग्री के भुगतान को लेकर पीड़ितों और आरोपियों के बीच विवाद था। जिसके चलते आरोपियों नें इस घटना को अंजाम दिया। नरेला थाने में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गई हैं।